दैनिक रेवांचल टाइम्स – बालाघाट 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर मनाया जा रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष में यह आयोजन किया जा रहा है जहाँ मुख्य रूप से संगम आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काँमन योगा प्रोटोकॉल के तहत देश भर के लोगों के साथ मिलकर योग किया जिससे योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है, जो आपके हर बॉडी पार्ट को हेल्दी रखने का काम करता है. इसके साथ ही ये आपके शरीर के 7 चक्रों को भी प्रभावित करता है
जिसके तहत ग्राम सोनपुरी में पीएम श्री माध्यमिक स्कूल के प्रंगरण में किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच सुनील उइके, पीएम श्री प्रधान पाठक शोभाराम तेकाम सर्, समाज सेवी संदीप गजभिये, अमन ग़ौतम ग्राम पंचायत सचिव खंडाते जी, दिलीप बिसेन,ज्योति टेम्भरे, प्रेमलता ठाकरे, रामेश्वरी राणा, यूनिशा सिंह ठाकुर, ज्योति वरकडे हेमलता राहंगडाले, आदि एवं समस्त बच्चे ग्रामवासी उपस्थित रहे!