दस्तावेजों के अभाव में शिक्षा से वंचित हो रहा मालगुजार का मासूम। न्याय के लिए मासूम को लेकर दर दर भटक रही चौधरी परिवार की बहू…

702

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के उपनगर महाराजपुर के बूढ़ी माई वार्ड के चौधरी परिवार और मालगुजार की बहू प्रतिमा सिंह अपने 4 साल के मासूम बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर दर भटक रही है स्कूल में दाखिला के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड समग्र आईडी राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र जेसे दस्तावेज की कमी के कारण बच्चे का दाखिला नहीं हो पा रहा है।

पति पत्नी के विवाद में मासूम को हो रहा भविष्य खराब…
वही जानकारी के अनुसार जिले के उपनगर महराजपुर के जानेमाने चौधरी परिवार की बहू प्रमिता सिंह और मासूम की मां ने बताया कि उनका विवाह बूढ़ीमई वार्ड चौधरीवाड़ा महाराजपुर निवासी निलेश चौधरी पिता स्व श्री अखिलेश नारायण सिंह के साथ हिन्दू सामाजिक रीति रिवाज के साथ ससम्मान हुआ था, लेकिन विवाह के बाद से ही नीलेश के मेरे अलावा अन्य महिलाएं से भी संबद्ध है जिसका मेरे द्वारा विरोध किया जाता रहा जिसको लेकर पति पत्नी के बीच आये दिन विवाद होने लगा इस कारण निलेश अपनी पत्नी प्रमिता सिंह को छोड़कर बम्हनी में स्तिथ फॉर्म हाउस में रहने लगे प्रमिता सिंह को अकेले अपने ससुराल चौधरीवाडा महाराजपुर के एक कमरे में ही रह रही थी । कुछ एक साल बाद बच्चे के जन्म के बाद तक प्रमिता सिंह अपने ससुराल में ही रह रही थी बाद में पुनः विवाद के बाद प्रमिता सिंह को ससुराल वालों ने मिलकर जबरन घर से निकाल दिया जिसकी शिकायत प्रमिता सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी परंतु प्रमीता सिंह को न्याय नहीं मिला सारा सामान अभी भी ससुराल में ही रखा है जिसमे सभी दस्तावेज भी ससुराल में ही रखे हुए जिसे कोई नही दे रहा है यही वजह है कि मासूम का दाखिला स्कूल में नही हो पा रहा है।
वही प्रमिता सिंह चाहती हैं कि उन्हें पुनः ससुराल में जिस घर के कमरे में वो रह रही थी वो कमरे का ताला जो ससुराल वालों ने लगा रखा है खुलवाकर उसे दिलवाया जाय जिससे उन्हें वो अपने मासूम बच्चे के साथ जीवन गुजार सके।
वही अपना और अपने बच्चे के साथ हुए अन्याय को लेकर न्याय के लिए हर एक दफ्तर के दरवाज़े में दस्तक दे चुकी हैं लेकिन ससुराल वाले प्रभावी और पैसे वाले लोग होने के कारण इसलिए उन्हें कहीं न्याय नहीं मिल रहा है।
इनका कहना है…
मेरी शादी हिदू परंपरा के साथ नीलेश सिंह के साथ 2019 में हुई थी शादी के कुछ दिनों के बाद से मेरे ससुराल वाले ने परेशान करना शुरू कर दिया था, और मुझे जानकारी लगीं की नीलेश के मेरे अलावा अन्य महिलाओं से भी सम्बन्ध है मेने उसका विरोध जताया तो मुझे घर से निकाल दिया गया है आज में अपने चार साल के बेटे के साथ दर दर भटक रही है न मेरे पास रहने के लिए मकान है और पहनने के लिए कपड़े और न ही खाने के लिए कुछ मेरे द्वारा नीलेश सिंह और उनके परिवार की शिकायत पुलिस को दी कलेक्टर को दी महिला परामर्श से लेकर जगह जगह दी पर वे लोग पैसे वाले ओर बड़े लोग होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही न हो सकी और न ही मूझे न्याय मिल सका है।
प्रमिला सिंह
महराजपुर मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.