कलश यात्रा के साथ श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव का हुआ समापन

35

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में श्री झूलेलाल साईं जी का शाही स्नान, बहिराणा साहिब का पूजन और विशाल भंडारे के साथ हुए आयोजन

नैनपुर मंडला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, 15 जुलाई से आरंभ किया गया चालीसा महोत्सव श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा, इसमें रोजाना विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को महाआरती, सांस्कृतिक आयोजन छप्पन भोग एवं अन्य धार्मिक आयोजन शामिल रहे, शुक्रवार को चालीस दिन पूर्ण होने के पश्चात श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव का समापन किया गया, इसमें सुबह श्री झूलेलाल साईं जी का शाही स्नान कराया‌ गया, जिन श्रद्धालुओं ने 40 दिन का व्रत रखा था उनके द्वारा हवन पूजन किया गया एवं आहूति दी, तत्पश्चात् भगवान श्री झूलेलाल की आरती की गई,चालीस अखंड ज्योति दर्शन हुआ,बहिराणा साहिब का पूजन अर्चन किया गया,इसके पश्चात धर्म आस्था प्रेमी महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं बहिराणा साहिब जी की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई, इसमें महिलाएं सफेद वेशभूषा में नजर आईं, शोभायात्रा में कलाकारों के द्वारा धार्मिक गीतों पर सांस्कृतिक आयोजन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, कलश शोभायात्रा अंबेडकर वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर पड़ाव,चिलमन चौक, बड़ चौराहा,उदय चौक होते हुए रंगरेज घाट स्थित मां नर्मदा के पावन तट पर आरती, पूजा, अरदास, पल्लव पूजा के साथ संपन्न हुई, तत्पश्चात श्री झूलेलाल मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे, धर्म आस्था प्रेमियों के लिए आम लंगर की व्यवस्था की गई जिसमें शामिल जनों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.