जनपद शिक्षा केंद्र में‘वास ऑन व्हील’ मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

3

 

दैनिक रेवाँचल टाईम्स बजाग – जनपद शिक्षा केंद्र बजाग में वास ऑन व्हील मोबाइल एप्लिकेशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बीआरसी, बीएसी सहित विकासखंड के समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वास ऑन व्हील मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित मांग (डिमांड) दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। ऐप के व्यावहारिक उपयोग को समझाने हेतु एक स्कूल तथा बीआरसी कार्यालय में स्थित शौचालय की सफाई के लिए ऐप के माध्यम से डिमांड दर्ज की गई, जिसके पश्चात मौके पर ही शौचालय सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल माध्यम से स्वच्छता सेवाओं को सरल, त्वरित एवं पारदर्शी बनाना रहा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस मोबाइल एप के माध्यम से अब स्कूलों और शैक्षणिक कार्यालयों में स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकेगा।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जन शिक्षकों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि वास ऑन व्हील ऐप से स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और समय पर सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान बी आर सी ब्रजभान सिंह गौतम, नवल सिंह कुलस्ते,दीपेंद्र चौहान सहित जनशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.