ॐ मॉडल स्कूल कटरा में बसंत पंचमी पर वैदिक विधि से हुआ सरस्वती पूजन

4

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वसंत पचमी में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जहाँ श्री राधे शिक्षा समिति द्वारा संचालित ॐ मॉडल स्कूल कटरा में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक गुरुकुल गुरु आश्रम, गाजीपुर से पधारे वरिष्ठ आचार्य के सान्निध्य में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ विधिवत हवन-पूजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में राधे शिक्षा समिति के पदाधिकारी, द्वारका प्रसाद साहू, अध्यक्ष, विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम यादव सहित समस्त शाला परिवार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर समिति द्वारा वैदिक गुरुकुल गौशाला आश्रम के लिए अन्नदान एवं सहयोग राशि समस्त शाला परिवार की ओर से प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान महाराज जी ने विद्यार्थियों को चारों वेदों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा जीवन में सदाचार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशा एवं बुरी आदतों से दूर रहकर स्वस्थ एवं सफल जीवन जीने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन ने विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं शिक्षा के महत्व को सुदृढ़ करने का कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.