थाना बिछिया पुलिस ने की केरल एवं महाराष्ट्र राज्य से 03 नाबालिक बालिकाओं और 01 युवती को ढुंढकर परिजनो से मिलवाया

167

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बिछिया नाबालिक बालक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार अभियान चलाय जा रहा हैं। चलाये जा रहें। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को गुमने की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं साथ ही चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत गुम बालक बालिकाओं के दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास कर उनके परिजनों के सूपूर्द करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। थाना बिछिया पुलिस द्वारा अभियान के तहत थाना बिछिया में प्राप्त अलग अलग गुमने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा अपह्ता/गुमशुदा की तलास पतासाजी हेतु थाना बिछिया से पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल मण्डला से तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त कर दस्तयाबी हेतु टीम सहायक उपनिरीक्षक धनपाल बिसेन, प्र.आर. अजीत परते को दिगर राज्य महाराष्ट्र , केरल रवाना किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा थाना बिछिया के दो अलग अलग मामलों में महाराष्ट्र, नादेड एवं नागपुर महाराष्ट्र से नाबालिक 02 बालिकाओं को दस्याब किया गया। पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर केरल राज्य से थाना महाराजपुर के अप.क्र. 375/2023 में अपहृत नाबालिक बालिका को और थाना बिछिया के गुम इंसान क्रमांक 104/2023 को केरल राज्य के उद्मबनचोला से दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुस्कान अभियान में 04 गुम बालिग एवं नाबालिग बालिकाओं को केरल एवं महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनो से मिलवाया गया। बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा इनाम की उद्घोषणा भी किया गया था।

उक्त कार्य में एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें सउनि धनपाल बिसेन, प्रआर अजित, मआर माया टेकाम, आर सूर्यचंद बघेले, रूपेन्द्र लिल्हारे व सुरेश भटेरे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.