नियमो को ताक में रखकर किया जा रहा सी सी सड़क निर्माण
रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिलों में खुलेआम किया जा रहा भ्रष्टाचार नही की जा रही है कार्यवाही जिसके कारण आज भ्रस्टो अधिकारियों के हौसले बुलंद है।
वही जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगई के स्कूलटोला के नजदीक पंच परमेश्वर मद ( पंद्रहवे वित्त) से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सीमेंट कांक्रीट मार्ग में तकनीकी प्राक्लन के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।सरपंच सचिव की मनमानी के चलते सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई सवाल खड़े किए जा रहे है ग्राम पंचायत अंगई में फूलसिंह के घर से आगे मोहल्ले तक निर्माणाधीन साठ मीटर सड़क के कार्य में सड़क तकनीकी मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं कम लागत में सड़क बनाने और ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में सरपंच सचिव ने सड़क की मोटाई आठ इंच के स्थान पर घटा कर काम दी हैं।वही निर्माण के दौरान कांक्रीट की सड़क में वायव्रेटर भी नही चलाया जा रहा हैं सीमेंट में गुणवत्ताहीन रेत मिलाकर ढलाई का कार्य कराये जाने की बात भी सामने आई हैं।गुणवत्ताहीन कार्य के निरंतर जारी होने के बावजूद जनपद का तकनीकी अमला हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ ।सड़क के निर्माण कार्य देखकर ही सड़क की उम्र का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हैं जबकि इसी ग्राम पंचायत में कुछ महीने पूर्व मुख्यमार्ग से पनकानटोला जाने वाले मार्ग पर पाइप पुलिया के निर्माण में सरपंच सचिव ने तीन की जगह दो पुलिया डालकर धांधली करने का प्रयास किया था परंतु मामले का पर्दाफाश हो जाने के बाद आनन फानन में एक पाइप और जोड़ा गया सब कुछ देखते हुए भी जिम्मेदारो ने ग्रामपंचायत को घटिया निर्माण की खुली छूट दे रखी है।
इनका कहना है…
कल में वहा विजिट करूंगा जहा कमियां हैं दिखवा लेता हु।
खिलेंद्र पटले
सब इंजीनियर जप बजाग