बच्चे हुए प्रकृति से रूबरू की प्रकृति की अनुभूति

70

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, म.प्र. इको पर्यटन विकास निगम के निर्देशों के अंतर्गत पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र जगमंडल (अंजनिया) में दिनाँक 17 जनवरी 2024 को अनुभूति केम्प का आयोजन ककैया ग्राम के अजगर दादर में किया गया शा. सी.एम.राइज स्कूल अंजनिया, ओरई माधोपुर, से छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि पी. मुरगन ठाकुर क्षेत्रीय जनपद सदस्य, प्रसुन्न (पारुल) पाण्डे क्षेत्रीय जनपद सदस्य उपस्थित रहे
मार्गदर्शन में अनुभूति प्रेरक श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय एवं बालसिंह ठाकुर ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, बच्चों को कैप, बेग,अनुभूति बुक,पेन इत्यादि सामग्री वितरण की गई तत्पश्चात पर्यावरण रक्षा बंधन के अंतर्गत बच्चों से पेड़ों में राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया । प्रकृति पथ पर वन्यप्राणी के पग चिन्ह व विष्ठा की पहचान कराई गई। पेड़, पौधों, घाँस,औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया, चेक डेम, वृक्षारोपण वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी, तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोग, नदी, नाले में जल का प्रवाह, भू जल संरक्षण की जानकारी दी गई अजगर दादर स्थल का भ्रमण कराया गया । सभी बच्चों से अपनी अपनी पसंद के पेड़ पौधों को राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए । इसके बाद जंगल में दोपहर भोजन उपरांत क्विज आयोजित किया गया, पहचानो मैं कौन हूँ ? मैं हूं बाघ थीम के तहत सभी विद्यार्थियों ने बाघ गीत गायन में हर्षोल्लास से सहभागिता दी I फीडबैक फार्म भरवाए, प्रकृति संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई I


कार्यक्रम में परिक्षेत्र अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य पी मुरुगन ठाकुर, पारुल पाण्डे जनपद सदस्य द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गए ।
कार्यक्रम में जगमंडल परिक्षेत्र से परिक्षेत्र सहायक ब्रजभान सिंह कुल्हिया, कमलसिंह धुर्वे, कार्यवाहक वनपाल गुलजार सिंह मरावी, श्रीमति किरण बरकड़े, शिव उइके वन रक्षक बालसिंह ठाकुर, अनिल राजे, नितिन बलाडी, पहल सिंह मार्को, कौशल कोकड़िया, अभिषेक शुक्ला, रामलाल हरदहा, नितिन पटेल , महेश पन्द्रों, अनिल मार्को, प्रदीप भांडे, गीता वायाम, अनिता उइके, गीता उइके, नरेश्वरी धुर्वे, यशवंत कछवाहा कम्प्यूटर आपरेटर, स्थायिकर्मी कृष्णा पटेल, परसराम मरावी, अरविंद झा, एवम् सुरक्षा श्रमिको का विशेष सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.