*सिंधी प्रीमियर लीग खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सायंकालीन एवं रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह

6

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला श्री झूलेलाल क्रिकेट काउंसिल मंडला के द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया, इसमें युवा खिलाड़ियों के प्रयास से मंडला में क्रिकेट मैचों की श्रृंखला कराई जा रही है,पौड़ी महाराजपुर में खेल परिसर में सायं कालीन एवं रात्रि कालीन इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल बारह टीमों की सहभागिता हुई है,खास बात यह है कि इसमें युवाओं के अलावा बड़ी उम्र एवं छोटी उम्र के सदस्य भी खेल में शामिल हो रहे हैं।

 

आयोजन की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती, पूजन,अर्चन एवं आराधना से हुई,समस्त मौजूद जनों के द्वारा भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाए गए। इसके पश्चात टर्फ मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण का समारोह आयोजित हुआ। आयोजन समारोह में सभी शामिल जनों ने परंपरागत रूप से राष्ट्रगान का वाचन किया और भारत माता के जयकारे लगाए, सभी वरिष्ठ जन शामिल क्रिकेट प्रतिभागियों से परिचित हुए और उनको खेल हित भावनाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात् पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों के द्वारा सांकेतिक रूप से क्रिकेट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।महानगरों में हो रहे सिंधी प्रीमियर लीग मैचों से प्रेरणा लेकर युवाओं की पहल‌ सराहनीय है।आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहाद्र और युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।

पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच रोको थिंग्स एवं बम्हनी ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें रोको थिंग्स ने 14 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच वननेस टीम और एलाइट एट के बीच खेला गया जिसमें वननेस टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मैच फैंसी एट और सत्ते पे सत्ता टीम के बीच खेला गया जिसमें फैंसी एट ने छ: विकेट से जीत दर्ज की।मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.