जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स छिन्दवाड़ा|महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव के भूराभगत (ग्राम सांगाखेड़ा) में इस वर्ष भी महादेव मेले का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 06 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले इस मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने गुरुवार को मेला स्थल पर ही प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि महादेव मेले में न केवल छिन्दवाड़ा बल्कि पड़ोसी जिलों और अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं। इसे देखते हुए यातायात, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
*श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम टेंट सिटी और सुगम यातायात*
पर्यटकों और श्रद्धालुओं के रुकने के लिए इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ प्रकाश, सफाई और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी। साथ ही बस सुविधा श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पर्याप्त बसों का संचालन होगा।
सख्ती शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सघन चेकिंग रहेगी।
स्वास्थ्य सेवा मेला स्थल पर एंबुलेंस, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की 24 घंटे तैनाती रहेगी।
सुरक्षा का घेरा: CCTV और पुलिस चौकियां
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचते हुए निर्देश दिए कि
प्रमुख मार्गों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
संभावित दुर्घटना क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए एनाउंसमेंट और पुलिस चौकियों की मदद ली जाएगी।
*स्वच्छ पेयजल और निर्बाध बिजली*
कलेक्टर ने PHE विभाग को जुन्नारदेव से भूराभगत और दमुआ से भूराभगत पैदल मार्गों के जल स्रोतों को नियमित शुद्ध करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में बिना किसी कटौती के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
*बैठक में ये रहे मौजूद* एसपी अजय पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।