श्रावण मास खत्म होते ही शराब व मांस मछलियों की दुकानों में हो रहा है जमकर कारोबार..

27

रेवाचंल टाईम्‍स मण्‍ड़ला – नैनपुर सावन माह में अधिकांश आमजन शिव की भक्ति में लीन था 22 जुलाई से प्रारंभ श्रावण मास में अधिकांश लोगों के द्वारा मांस मछलियों और मदिरा छोड़ दिया जाता है किंतु श्रावण मास खत्म होते ही मंगलवार दिन से ही शराब मांस मछलियों की दुकानों में जमकर भीड़ देखी गई वही पर शराब ठेकेदार का बिक्री का कारोबार तेज गति से चलता हुआ दिखाई दिया । वही मांस मछलियों की दुकानों में भी जमकर बिक्री का कारोबार देखने में आया है । सावन में शराब दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, बताया जा रहा है कि सावन में शराब की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत तक कमी आ गई थी । वही मांस मछलियों का व्यापार करने वाले की व्यापारी भी व्यापार को लेकर सावन में परेशान थे । मंगलवार को कजलईया का त्‍योहार होने के चलते लगभग बाजार लगभग बंद जैसा ही था । बता दे शराब पीने वालों ने मनोरंजन का पूरा फायदा उठाकर सडकों के किनारे ही शराब पीना शुरू कर दिया, वहीं जिनके पास कार थी उन्होंने कार को ही बार बना दिया। वही पुलिस की गश्त ने अनेक स्‍थानों में शराबियों में दहशत बनाएं रखा शराब दुकान संचालकों ने सावन के खत्म होने के दो दिन पहले ही शराब का स्टॉक एकत्रित कर लिया था, जिससे शहर में शराब की कमी न हो ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.