खेत खलियान से स्कूल तक पहुंचे कृषि अधिकारी उन्नत तकनीकी की दी जानकारी

7

रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत विकासखंड मोहगांव के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में *स्कूल सॉइल हेल्थ कार्ड* का आयोजन किया गया । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंडला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कृषि कार्यालय से नोडल अधिकारी माया हिरकने सहायक संचालक कृषि ,आर. के. मंडाले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहगांव अनिल यादव प्रयोगशाला टेक्नीशियन, पूर्णिमा मरावी कृषि विस्तार अधिकारी एवं क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी वीरेंद्र डावर के साथ विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
मंडाले द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, परीक्षण कैसे करना चाहिए एवं संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग कैसे करना चाहिए, ताकि शासन की मनसा अनुसार किसानो की खेती की लागत कम हो एवं उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके ताकि कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके । अनिल यादव प्रयोगशाला टेक्नीशियन द्वारा स्वस्थ मृदा के लिए किन-किन पोषक तत्वों का किस मात्रा में फसल उत्पादन के लिए आवश्यक होता है उस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए और सभी विद्यार्थियों को फील्ड में जाकर मिट्टी परीक्षण के लिए सैंपल कैसे एकत्रित करना है इस पर प्रैक्टिकल भी किया गया , इस प्रक्रिया को ऑनलाइन स्वाइल हेल्थ कार्ड पोर्टल पर दर्ज किया गया । माया हिरकने सहायक संचालक कृषि और आर के मंडाले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहगांव द्वारा सभी विद्यार्थियों को कृषि के आधुनिक तकनीकी के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु केरियर काउंसलिंग कर उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल और आईआईटी में प्रवेश प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर शाला परिसर के समस्त शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला , साथ ही विद्यार्थियों ने भी इस कार्यशाला की सराहना करते हुए बहुत प्रफुल्लित हुए । विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों का आभार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.