किसानों को सिखाया प्राकृतिक खेती के गुण , किसानों ने लिया अपनाने का संकल्प
रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना अंतर्गत आत्मा समिति मंडला द्वारा विकासखंड मोहगांव के ग्राम देवगांव में एक दिवसीय *कृषक संगोष्ठी* का आयोजन किया गया जिसमें नव निर्मित अनुसूचित जाति क्लस्टर में 125 किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर चयनित किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी माया हिरकने, सहायक संचालक कृषि, आर के मंडाले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहगांव, अनिल यादव प्रयोगशाला टेक्नीशियन पूर्णिमा मरावी, वीरेंद्र डावर कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहें ।
उपस्थित किसानों को कृषि अधिकारियों ने प्राकृतिक खेती में काम आने वाले प्रमुख बीजामृत , जीवामृत, नीम अस्त्र, घनामृत , ब्रह्मास्त्र, पंचपर्णीय कीटनाशक आदि के निर्माण और उपयोग के साथ उनसे होने वाले कृषि में लाभ पर विस्तृत जानकारी दिए । रासायनिक खादों के असंतुलित उपयोग और मिट्टी के स्वास्थ्य पर पड़ने प्रभाव के साथ मानव शरीर पर होने वाली लाइलाज बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए सभी किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती करना सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा आगे आने वाले समय में मिट्टी की उर्वरा शक्ति खत्म होने की पूरी संभावना होगी , अतः समय रहते शासन की योजना का लाभ और किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय पर सभी किसानों को अपनाना चाहिए । अनिल यादव प्रयोगशाला टेक्नीशियन मंडला द्वारा मिट्टी परीक्षण क्यों जरूरी है और कैसे करना है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।माया हिरकने सहायक संचालक कृषि द्वारा प्राकृतिक खेती के महत्व और उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए । आर के मंडाले द्वारा उपस्थित कृषि अधिकारियों और किसानों का आभार व्यक्त कर कृषक संगोष्ठी का समापन किया गया ।