रेवांचल टाइम्स जबलपुर देश की स्वतंत्रता में तिरंगे की भूमिका अहम रही है इसी तरंगे के नीचे सभी धर्म जाति और वर्गी के लोगों ने एक साथ स्वतंत्रता के आंदोलन भागीदारी की और अंकित है फिरंगियों को इस देश को छोड़कर जाना पड़ा तब यह देश और देशवासी खुली हवा में सांस ले सके आजादी के बाद की विकास की रणनीति कांग्रेस के महामहिम पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके मंत्रिमंडल ने ली पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से इस देश में विकास की नीव रखी गई उनकी दूरदर्शी नजरिया के कारण हिंदुस्तान पूरे संसार में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में विकसित और स्थापित हुआ सेवादल की प्रति माह होने वाली ध्वज बंधन की परंपरा राष्ट्रीय गौरव को याद करने का दिन होता है जिन अंग्रेज परस्त संगठनों ने स्वतंत्रता के दौरान तिरंगा को अस्वीकार और अपमानित किया वही संगठन आज तिरंगे के सामने माथा टेक होकर अपने पाप का प्रायश्चित कर रहे हैं सेवादल प्रति माह इस कार्यक्रम को करके समग्र समाज को जागरूक करने का काम करता है सेवा दल के सभी साथी बधाई के पात्र हैं यह विचार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आज आजाद चौक सदर में हुए सेवादल के मासिक ध्वज बंधन के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठतम व्यक्ति तेजी लाल द्वारा ध्वज बंधन में उपस्थिति दर्ज कर सभी को आशीर्वाद दिया गया शहर कांग्रेस के द्वारा आयोजित इस गरिमा में कार्यक्रम में सेवादल के नगर अध्यक्ष सतीश तिवारी कैंट ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पिल्ले मौलाना ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू चौबे महिला विंग अध्यक्ष एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी प्रदेश महासचिव श्वेता दुबे अफसाना अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू कछवाहा युवा विंग के अध्यक्ष विजय पांडे ब्लॉक अध्यक्ष उमेश पटेल राकेश चक्रवर्ती प्रशांत मिश्रा सेवादल महासचिव हिमांशु मिश्रा रितेश तिवारी पंकज शुक्ला सुनील दुबे डॉ प्रदीप सोनी इस्माइल पठान विनय नेमा पी पांडे धर्मेंद्र कुशवाहा प्रवेन्द्र चौहान महेश राय नरसिंह पहलवान सुनील सराठे ओमप्रकाश मरवाहा मनोज बैरागी परसोत्तम नामदेव भारत पटेल राजेश चौबे उपेंद्र सिंह संतोष वेंकटरमन जितेंद्र यादव सहित अनेक नागरिक जन उपस्थित रहे।