रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना नैनपुर में दिनांक 03.10.2025 को पीड़िता ने उपस्थित होकर छेड़छाड़ संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना नैनपुर में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना नैनपुर द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 05.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मंडला के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
इमरान खान पिता इम्तियाज खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 4 उमरिया, थाना नैनपुर