सिझोरा एकलव्य हॉस्टल मे बच्चों से टॉयलेट साफ कराने की ख़बर प्रसारित होने के बाद हरकत मे आया प्रशासन

340

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के एकलव्य हॉस्टल सिझोरा क्र.1 के प्रिंसिपल और हॉस्टल अधीक्षक की तानाशाही रवैये के चलते बच्चों से हॉस्टल में काम कराया जाता है यहाँ तक बच्चों से टॉयलेट तक साफ कराया जाता है, जब हमने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया की हम लोगों से टॉयलेट तक साफ कराया जाता है, फिर हमने ख़बर प्रसारित की तो हॉस्टल प्रबंधन अपनी गलतियां छुपाने के लिए बच्चों को बता रहे हैं मानसिक विछिप्त जबकि नियम अनुसार हॉस्टल में जब बच्चे भर्ती होते हैं उनका पहले मेडिकल टेस्ट होता है जब बच्चे मानसिक विक्षिप्त हैं तो उन्हें इन हॉस्टल में रखने का औचित्य क्या है, ऐसे मानसिक विक्षिप्त बच्चों को अगर हॉस्टल पर रखा जाता है तो कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं,

जब हमने हॉस्टल प्रवंधन से बच्चे का मानसिक विक्षेप का सर्टिफिकेट मांगा तो इस पर छुपते नजर आए
हॉस्टल अधीक्षक रमेश आयाम का कहना है की जिस बच्चे ने मिडिया के सामने हॉस्टल केबारे में बोला था उनके पिता ने बताया की बच्चे की मानसिक इस्तिथि ठीक नहीं है जिसका प्रमाण पत्र कार्यालय मे जमा कर दिया गया है, लेकिन मिडिया कर्मी जब हॉस्टल अधीक्षक रमेश आयाम से बच्चे की मानसिक विछिप्त का प्रमाण पत्र लेने पहुचे तो हॉस्टल अधीक्षक छुपते हुए नजर आए,

हॉस्टल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है जब भी देखा गया हॉस्टल बंद ही मिला जब विभागीय जाँच दल जब सिझोरा पंहुचा था तब भी सभी हॉस्टल बंद पाए गए थे और कोई भी अधिकारी नहीं मिला था,

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.