थाना बीजाडांडी पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बीजाडांडी क्षेत्र में दिनांक 04.10.2025 को एन.एच. 30 पर “मां दुर्गा” प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान आईसर वाहन क्रमांक MP-20-ZY-2187 तेजगति से जबलपुर की ओर से मंडला की ओर आ रहा था जिसे चल समारोह ड्यूटी में तैनात थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय एवं पुलिस टीम द्वारा तत्परता से वाहन को रोका गया।
वाहन चालक के ब्रेक फेल होने के बावजूद पुलिस टीम की सूझबूझ से वाहन को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जांच में चालक राजेश ठाकुर निवासी बरोदा, जिला जबलपुर नशे की हालत में पाया गया। चिकित्सीय परीक्षण में इसकी पुष्टि होने पर वाहन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 185, 3/181, 130(3)/177 के तहत कार्रवाई की कर ,लाइसेन्स निरस्तीकरण* हेतु कार्रवाई की गयी है |