नारायणगंज में 68वां विशाल इनामी दंगल 7 अक्टूबर को, पहलवानों में उत्साह

82

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला परंपरा, शक्ति और खेल भावना का प्रतीक दुर्गा व्यायाम शाला, नारायणगंज द्वारा आयोजित होने वाला वार्षिक 68वां विशाल इनामी दंगल 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मंगल भवन ग्राउंड, नारायणगंज मंडला में संपन्न होगा।दंगल की तैयारी जोरों पर है और आयोजन समिति ने कई राज्यों से आने वाले प्रसिद्ध पहलवानों को आमंत्रित किया है। आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष लगभग 100 से अधिक पहलवानों के बीच मुकाबले होंगे। विजेताओं के लिए आकर्षक नकद इनाम और ट्रॉफी की व्यवस्था की गई है।इस बार विशेष पहल के तहत 35 वर्ष पूर्व के वरिष्ठ पहलवानों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने नारायणगंज की धरती को कुश्ती के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष का दंगल अब तक का सबसे बड़ा और आकर्षक होगा। दर्शकों के बैठने और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई है।समिति ने सभी खेल प्रेमियों, ग्रामीणों और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस गौरवशाली परंपरा को सफल बनाने की अपील की है।68 वर्षों से लगातार हो रहा यह आयोजन नारायणगंज की पहचान बन चुका है जहां पहलवानी न सिर्फ खेल है, बल्कि संस्कृति और एकता का प्रतीक भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.