ब्रेकिंग न्यूज़…. लोकायुक्त के हत्ते चढ़ा फिर एक भ्रष्ट पटवारी 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…..

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जिले से लेकर गांव गांव में भ्रष्टाचार और भ्रस्टो ने अपनी जड़ जमा रखी है उनके पद के हिसाब से सरकार से मिलने वाली वेतन कम पड़ रही है जिस कारण वह आज तेज़ी से सेवा शुल्क मतलब रिश्वत की खुलेआम माँग की जा रही है। वही एक भ्रस्ट पटवारी फिर रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्ते चढ़ गया, सरकार भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वहीं भ्रष्टाचार तेजी से हावी होते हुए नजर आ रहा है आए दिन लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की टीमो की छापेमारी जारी है फिर भी भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर रिश्वत मांगने का सिलसिला काम नहीं हो रहा है। इसी तर्ज में मामला सामने आया है।घूसखोर पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई सिवनी मध्य प्रदेश के सिवनी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दो भाईयों की जमीन बंटवारे के नाम पर पटवारी ने घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त से की थी।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर पटवारी जिले के डोकारांजी क्षेत्र में पदस्थ है। बता दें कि दो भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर प्रार्थी कृष्ण कुमार डहरिया के साथ 8 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की थी। शिकायत का परीक्षण करने के बाद 10 जनवरी को लोकायुक्त दल ने आरोपी पटवारी शुभम राय को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
तहसील कार्यालय में ही लोकायुक्त दल ने दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की। पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments (0)
Add Comment