ग्राम पंचायत करंजिया में साधारण सी बात में धारदार फरसे से हमला हुई FIR
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम करंजिया, तहसील बिछिया अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ पर मोहन साहू पिता संजय साहू, पेशा ड्रायवरी दिनांक 12 जून, दिन गुरुवार के सुबह 10 बजे अपनी मोटर साईकिल से करंजिया पेट्रोल पंप जा रहा था, स्कूल के सामने रोड में पके आम गिरे थे, जिसे खाने के लिए मोटरसाईकिल खड़ी कर मोहन साहू ने आम उठाया। तभी आम के पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति कबरुद्दीन मुसलमान ने मोहन साहू को गंदी गंदी गालियां देते हुए पेड़ से उतरकर मारने के लिए दौड़ा। मोहन साहू द्वारा गाली गलोच के लिए मना करने पर तुरंत ही कबीरउद्दीन अपने घर तरफ गया और अपने साथि मुसलमान फखरउद्दीन मुसलमान व कलीमउद्दीन को लेकर आया। मोहन साहू ने भी घबराकर बचाव में अपने साथियों रंजीत, नरेश साहु व अखिलेश साहु को बुलाया। उन्ही के सामने कबीरउद्दीन ने गदी गंदी गालिया देते हुए अपने हाथ में रखे हुए धारदार फरसा से मोहन साहू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मोहन साहू के दाहिने माथे में भौ के उपर गहरी चोट लगने से खून बहने लगा। उसके बाद कबीरउद्दीन और उसके साथियों ने मोहन साहू को लात घुसो से मारपीट किए है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए करंजिया ग्राम के सभी साहू समाज पुलिस थाना बिछिया में पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सचिन तेकाम, थाने पहुंचे और संबंधित अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस थाना क्षेत्र भुआ बिछिया में मामला दर्ज कराया गया। ग्राम करंजिया के निवासियों ने बताया कि कबीरउद्दीन और उसके साथी तथा परिवारजन हमेशा इसी तरह छोटी छोटी बातों में ग्रामवासियों को मारने काटने की धमकी देते हैं और हिंसा भी करते हैं, जिससे बार बार ग्राम की शांति भंग होती है। मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है।
इनका कहना है।
कबीरउद्दीन ने मुझ पर धारदार हथियार फरसे से जान लेवा हमला किया, जिससे मैं मरते मरते बचा फिर मेने बिछिया थाने में शिकायत की है।
मोहन साहू,
पीड़ित, करंजिया बिछिया
कबीरउद्दीन और उसके साथी लगातार ग्रामवासियों के साथ हिंसात्मक व्यवहार करते हैं, जिससे ग्राम करंजिया में भय का माहौल बना रहता है।
संजय साहू,
निवासी करंजिया बिछिया