शहर के कलाकार शुभ साहु एक बार फिर अपनी कलाकृति से जनमानस को चौंकाया

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में विगत कई वर्षों से दीवाली में अनोखी रंगोली बनाते हैं। पिछले वर्षों में राधाकृष्ण, राम जी , अयोध्या मंदिर, शिव पार्वती, हनुमान जी की अनोखी रंगोली बना चुके हैं। इस वर्ष शुभ पंचमुखी हनुमान जी बना रहे हैं। इस रंगोली में पांच मुख है जिसमें नरसिंम्हा , वरह , हनुमान जी, गरूड़, हैग्रीव जी हैं। रंगोली की साईज 8× 4 फिट की है । शुभ ने बताया कि रंगोली तो सभी बनाते हैं जिसमें सुंदर फूल, प्रकृति आदि बनाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि क्यों न हम इस त्यौहार में अपनी रचनात्मक कलाकृति को निखारें। इस रंगोली को बनाने में लगभग 18 घंटे लगे हैं। शुभ एक चित्रकार के साथ आर्किटेक्ट भी हैं। रंगोली को देखने पूरे शहर के साथ अन्य क्षेत्रों को लोग आते हैं साथ ही अपनी फोटो कराकर सदैव यादों में जीवंत रखते हैं। आशीर्वाद एम्पोरियम के संचालक मनोज व पूनम साहू के बड़े सुपुत्र शुभ साहू हैं।

Comments (0)
Add Comment