बनते ही दरक रही 45 करोड़ की लागत बाली सीमेंट कंक्रीट सड़क,दिखने लगी पतली दरारें

प्रशासन की आंखो में धूल झोंकने कंपनी ने बाल पुट्टी कर पुलिया को चमकाया

69

रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में संचालित जनता के लिए सरकारी योजनाएं जो संचालित है वह ठेकेदार हो या सरकारी तंत्र सब बहती गंगा में हाथ धो रहें और आज ये सभी जनहितकारी योजना में बंदरबाट किया जा रहा हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग समनापुर से बजाग तक सड़क निर्माण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले पुल पुलियो के गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर हाल ही में सुर्खियों में आई जबलपुर की सड़क निर्माण कंपनी जीआरटीसी का एक और कारनामा सामने आया है जहा भ्रष्टाचार को छुपाने और प्रशासन की आंखो में धूल झोंकने कंपनी ने ग्राम डूमरटोला के पास अपग्रेड की गई पुरानी पुलिया में बाल पुट्टी कर चमकने का काम किया है यह वही पुलिया है जिसमे हाथ लगाते ही कंक्रीट उखड़ रही थी हैरत की बात यह है कि निर्माण कार्यों की जांच के लिए जिला कलेक्टर के निरीक्षण का दौरा तय होते ही कंपनी के कर्मचारियों ने अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने नायब तरीका अपनाया और गुणवत्ताहीन पुलियो पर पुट्टी छाप कर रंग रोगन कर दिया। पुल पुलियों पर भ्रष्टाचार किए जाने की खबर आम होते ही लोकनिर्माण विभाग भी हरकत में आया और कंपनी ने आनन फानन में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों पर युद्धस्तर पर मरमत का कार्य शुरू किया गया।विभाग भी कंपनी की कारगुजारियो पर पर्दा डालने की कोशिशों में लग गया।भ्रष्टाचार की कहानी यही खत्म नहीं होती अब कंपनी ने कंक्रीट सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है जहा कई स्थानों पर सड़क बनते ही दरारे आनी लग गई है बताया गया की सड़क की तराई सही ढंग से नहीं की जा रही है ग्राम जलदा में नीचेटोला में कोटवार के घर के नजदीक कंपनी द्वारा बनाई गई सीसी सड़क पर दरार साफ तौर देखी जा सकती हैं यह तो एक स्थान हुआ।पूरे निर्माण कार्य का अवलोकन किया जाए तो ऐसे कई जगहों पर दरार देखने को मिल जाएंगी।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की अभी हाल ही में मार्ग में कंक्रीट बिछाया गया है निर्माण के कुछ समय के बाद से ही सड़क फटने लगी हैं जो की सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रही है कंपनी के कर्मचारी इसे हेयर क्रैक बता रहे है जो की सी सी सड़क के निर्माण के दौरान आम बात है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.