सिगरेट पीने का हार्ट से है तगड़ा कनेक्शन, जानिए कैसे करेगा दिल का बुरा हाल

76

हम सभी जानते हैं कि स्मोकिंग करना हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदेह है, इसके बावजूद कई लोग सिगरेट, हुक्का, बीड़ी, चरस और गांजा पीने से बाज नहीं आते. ये एक धीमा जहर है जो हमारे शरीर को अंदरूनी नुकसान पहुंचा है. इस बुरी लत से जितनी जल्दी छुटकारा पा लें उतना ही अच्छा है और साथ ही अपने करीबियों को धूम्रपान करने से रोकें. आइए डॉ. इमरान अहमद से जानते हैं कि सिगरेट पीने से दिल के समेत कौन कौन से अंगों को नुकसान पहुंचता है.

1. बढ़ जाएगा ब्लड शुगर

जो लोग हद से ज्यादा स्मोकिमग करते हैं उन्हें अक्सर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, साथ ब्लड वेसेल्स में सूजन आ सकती है और धमनियों के डैमेज होने का खतरा पैदा हो जाता है. हम में से ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि हाई बीपी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है

3. ब्लड सर्कुलेशन पर असर

जब स्मोकिंग की वजह से धमनिया डैमेज हो जाती हैं तो इसका असर ब्लड सर्कुलेशन पर भी पड़ता है. ऐसे में शरीर के कई हिस्सों में खून के जरिए ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पाता और फिर बदन दर्द, पैर दर्द जैसी शिकायत हो सकती है.

4. बढ़ जाएगा कोलेस्ट्रॉल लेवल

स्मोकिंग करने से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा बढ़ सकता है. धूम्रपान एचडीएल (गुड कोलेस्ट्रॉल) कम करता है और एलडीएल (बैड कोलेस्ट्रॉल) बढ़ाता है. अगर इस पर लगाम न लगाई गई तो हार्ट अटैक आना लगभग तय है.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.