आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते बच्चा ट्रेन से टकरा जाने से हुआ घायल

37

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर महिला बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाली वार्ड नंबर 15 की आंगनवाड़ी जिसमे कार्यकर्ता खिलौना झरिया सहायिका ज्योति झरिया सुपरवाइजर मालती ठाकुर जिनकी गलती का खामियाजा ढ़ाई साल के बच्चे को भुगतना पड़ रहा है। लाइन के उस पार की आंगनबाड़ी में किसी शासकीय योजना के तहत् कार्यक्रम के लिए बच्चे को ले जा रही थी बच्चा ट्रेन से टकरा जाने के कारण घायल हो गया चोट गहरी होने के चलते आठ टांके लगाए गए जिसका इलाज सिसोदिया नर्सिंग होम में चल रहा है बच्चों को अधिक चोट लग जाने के कारण डॉक्टरों के द्वारा 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सहायिका के द्वारा अंडर ब्रिज से न जाते हुए रेलवे ट्रैक को पार किया जाना बताया जा रहा है जहां कार्यकर्ताओं की घोर लापरवाही और उन कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए महिला बाल विकास की जवाबदारी होती है। ऐसी स्थिति में जब कार्यकर्ता और सहायिका के द्वारा बच्चों को घर से ले जाकर आंगनवाड़ी लाने और पहुंचाने कि जवाबदारी होती है ऐसी स्थिति में इतनी घोर लापरवाही होने के चलते आज हामिद मंसूरी के पोते नईम मंसूरी के पुत्र जिसकी उम्र महज ढाई वर्ष की है ट्रेन से टकरा जाने के कारण बुरी तरीके से घायल हो गया। सुपरवाइजर जिनका कार्य फील्ड का होता है वह फील्ड से नदारत नजर आती हैं। अपने दायित्व का सही निर्वहन नही कर रही है सुपरवाइजर जब उन्हें फील्ड में रहना होता है वह ऑफिस या घर में पंखे में आराम फरमा रहे होते हैं। उनके द्वारा कार्यकर्ता और सहायिका को सही प्रशिक्षण नहीं दिया जाता जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.