अगर मधुमक्खी या ततैया ने डंक मारा है, तो तुरंत करें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम

कई बार जब हम किसी बाग-बगीचे या फिर पार्क में बेफिक्र होकर घूम रहे होते या बैठे है उस दौरान मधुमक्खी या ततैया अचानक से डंक मार देती है। ऐसी घटनाएं बच्चों के साथ ज्यादा देखने को मिलती है। इनके काटने के बाद उस हिस्से में काफी तेज दर्द होता है और धीर-धीरे उस हिस्से में सूजन आने लगती है।

वहीं, अगर डंक को सही समय पर न निकाला जाए या फिर कुछ इलाज न किया जाए, तो ये दर्द और बढ़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें ततैया-मधुमक्खी के काटने के बाद आप अपना सकते हैं।

मधुमक्खी या ततैया काट ले तो तुरंत करें ये 3 काम:

बर्फ का करें इस्तेमाल

आयुर्वेदिक डॉक्टर्स के अनुसार, मधुमक्खी या ततैया के काटने पर तुरंत उस हिस्से पर बर्फ का टुकड़ा लगाना चाहिए। बर्फ के टुकड़े को एक कपड़े में लपेटकर कीड़े के काटे गए स्थान पर रगड़े। इससे दर्द के साथ सूजन भी कम होगी।

सेब का सिरका

मधुमक्खी या ततैया के काटने पर सेब का सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा कि मधुमक्खी या ततैया के काटने के बाद उस जगह पर सेब का सिरका, यानि एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते है। थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर काटने वाले जगह पर लगाएं, इससे आपको दर्द पर सूजन में आराम मिलेगा।

बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

अगर घर में बेकिंग सोडा है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। बेकिंग सोडा में ऐसे तत्व होते हैं जो डंक में मौजूद एसिडिक ज़हर को न्यूट्रलाइज करते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे कीड़े के काटने वाली जगह पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

ऐसा करने से खुजली, जलन और दर्द में काफी कमी आती है, अगर दर्द ज्यादा है तो यह प्रक्रिया दिन में दो से तीन बार दोहराई जा सकती है।

इन बातों का भी रखें ख़ास ध्यान

-अगर डंक त्वचा में फंसा है तो उसे सुई या पिन से नहीं, बल्कि कार्ड या पतली प्लास्टिक से धीरे-धीरे निकालें।
-डंक निकालने के बाद साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें।

-अगर आपको सांस लेने में परेशानी, चक्कर, उल्टी या एलर्जी जैसी समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
-बच्चों या बुजुर्गों में अगर सूजन ज्यादा बढ़ रही है, तो घरेलू नुस्खों पर भरोसा करने की बजाय तुरंत मेडिकल मदद लें।

Comments (0)
Add Comment