तहसील परिसर में परेशान हो रहे नागरिक …
परिसर के अंदर नहीं लगा पंखा नायब तहसीलदार से नागरिक भारी नाराज ..इन्हें नहीं हटा रही सरकार निराकरण में विलंब से नागरिक परेशान.. बेहोशी में जवाबदार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड राजस्व कार्यालय नैनपुर में मनमानी लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है, और यहां पर प्रकरणों का निराकरण तेजी के साथ नहीं किया जा रहा है नागरिक यहां पर अत्यंत परेशान है बार-बार बुलाकर सिर्फ परेशान किया जा रहा है देखा जा रहा है कि राजस्व कार्यालय तहसील परिसर में साहबों के ऑफिस में पंखा कूलर लगे हुए है, और गर्मी के चलते दूर दूर से आये लोगो के लिए बाहर बैठने वाले नागरिकों के लिए पंखा तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसकी वजह से नागरिक परेशान हो रहे हैं इसके अलावा अनेक नागरिक यहां पर बैठकर चर्चा करते रहते हैं, कि खासकर नायब तहसीलदार कार्यालय में निराकरण में भारी विलंब किया जाता है बार-बार बुलाया जाता है और निराकरण नहीं किया जाता है पता नही इसके पीछे का क्या उद्देश्य है वही बताया तो यह भी जा रहा है कि यहां पर ढेर सारे प्रकरणों का अंबार लगा हुआ है और शासन प्रशासन के अधिकारी यहां पर कोई परिणाम करी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं नायब तहसीलदार और यहां पदस्थ बाबू को हटाने की लगातार मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है नागरिक चाह रहे हैं कि तत्काल इन दोनों को यहां से हटाया जावे नागरिकों की मांग है कि राजस्व कार्यालय नैनपुर की गतिविधियों की विशेष निगरानी की जावे और आवश्यक रूप से सभी प्रकरणों का एक माह के अंदर निराकरण करने हेतु विशेष अभियान चलाया जावे और निराकरण में लापरवाही बरतने वालों को खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे।