मंडला में कब होगा प्रशासनिक फेरबदल….? कम नहीं हो रही नागरिकों की समस्याएं…… दिनों दिन बढ़ रहा समस्याओं का अंबार…

152

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में अब लगता है प्रशासनिक बदल तत्काल किया जाना चाहिए शlसन प्रशासन के उच्च अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाना अब जरूरी हो गया है इसके अलावा सभी शासकीय विभागों में पदस्थ उच्च अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया जाना चाहिए नागरिकों का मानना है कि उनके रहते अब मंडला जिले का विकास संभव दिखाई नहीं दे रहा है शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं जिला जनसुनवाई कार्यक्रम में सिर्फ गोलमाल हो रहा है निराकरण के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पुरी की जा रही है यथार्थ में निराकरण नहीं हो रहा है सीएम हेल्पलाइन में भी सही निराकरण नहीं किया जा रहा है जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का अंबार लगा हुआ है और निराकरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है सड़क. शिक्षा. स्वास्थ्य. रोजगार. यातायात. उद्यान की. वन की .कृषि .पर्यटन .उद्योग के अत्यंत बुरी हाल हैं गंदगी. बीमारी. निरक्षरता .धांधली .बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है इन समस्याओं के निराकरण करने में शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी सफल नहीं हो पा रहे हैं पंचायत में मनमानी चल रही है जिन्हें रोकl नहीं जा रहा है आयुर्वेदिक ओषालयों को जनउपयोगी नहीं बनाया जा रहा है सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व स्कूलों की नियमित जांच पड़ताल नहीं की जा रही है खनिज संपदा को लूटने से नहीं बचाया जा रहा है अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है अवैध तरीके से स्टोन क्रेशर चल रहे हैं शिक्षकों के अप डाउन पर रोक नहीं लगाई जा रही है शराब सट्टा जुआ का अवैध कारोबार शासन प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है जल संरक्षण के कार्य सही तरीके से नहीं कराया जा रहे हैं मनरेगा के कामों की जांच नहीं की जा रही है नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में भारी भ्रष्टाचार मनमानी और लापरवाही चल रही है हकीकत की धरातल में काम नहीं किया जा रहा है सामाजिक चेतना केंद्र कोई काम के साबित नहीं हो पा रहे हैं साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में काम नहीं दिया जा रहा है विगत कई वर्षों से यह प्रेरक बेरोजगारी झेल रहे हैं इन्हें स्थाई काम नहीं दिया जा रहा है पात्रता परीक्षा पास अतिथि शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में नियुक्त नहीं किया जा रहा है सभी शासकीय विभागों को सक्रिय नहीं किया जा रहा है प्रशासनिक कसावट की कमी संपूर्ण मंडला जिले में दिखाई दे रही है इसलिए नागरिक चाह रहे हैं कि शासन प्रशासन द्वारा तत्काल प्रशासनिक फेरबदल किया जावे शासन प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों का स्थानांतरण तत्काल कर सभी शासकीय विभागों में पदस्थ उच्च अधिकारियों का भी स्थानांतरण आवश्यक रूप से जनहित में किया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.