थाना टिकरिया पुलिस की जुआ फड़ पर कार्यवाही…

138

 

रेवांचल टाईम्स- मंडला, जिले थाना टिकरिया पुलिस द्वारा जुऑ फड़ पर कार्रवाई, पुलिस व्दारा 09 जुवारियों पर कार्यवाही कर जुऑ फड़ से 05 मोटर साइकिल, 42 हजार नगद सहित 2 लाख 92 हजार का मसरूका जब्त

मंडला पुलिस द्वारा जुआं सट्टा के संबंध में प्राप्त सूचना पर लगातार कार्यवाही कर जुऑ फंड पर दबीश दी जा रहीं हैं, 1 हफ्ते में मंडला पुलिस की जुऑ फड़ पर दुसरी कार्यवाही

घटना का विवरण:- आज दिनांक 17.08.2024 थाना टिकरिया मे 09 जुवारी संगठीत रुप से खेलने वाले के ऊपर कारगर कार्यवाही की गई है।मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 30 के किनारे ग्राम टिकरिया शैलपुत्री मोटरसाइकिल ऐजंसी के पास निर्माणाधीन मकान मे कुछलोग जुआ खेल रहे है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी टिकरिया द्वारा जुआं रेड कार्यवाही हेतु उपरोक्त सूचना स्थल पर पुलिस टीम के साथ सुचना की तस्दीक उपरान्त घेरा बन्दी कर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलने वाले कुल 09 आरोपी रुपये पैसे से तास के पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिन्हे पुलिस अभिरक्षा लिया गया पुछताछ पर अपना अपना नाम 1. नीरज पिता गणपत सिहं झारिया उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 05 काल्पी थाना बीजाडाडी, 02. नीतन पिता स्व. धनेन्द्र साहू उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 15 नारायणगंज, 3. अंकित उर्फ दीपांशू पिता उमेश गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी बाबादेवरी थाना टिकरिया, 4. रामलाल पिता बेडी चक्रवर्ती जाति कुम्हार उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 03 थाना टिकरिया, 5. शिवकुमार पिता स्व. गंगाशरण अग्रवाल जाति अग्रवाल उम्र 43 साल निवासी नारायणगंज उर्फ पडरिया थाना टिकरिया 6. अकिंत पिता स्व. रामस्वरुप चक्रवर्ती उम्र 24 साल साकिन नारायणगंज थाना टिकरिया, 7. रितिक पिता माखन चक्रवर्ती उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 05 नारायणगंज थाना टिकरिया, 08. गगन सिहं पिता देवीसिंह ठाकुर उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 11 बाबादेवरी थाना टिकरिया, 9. सौरभ पिता स्व. राजेश सोनी उम्र 25 साल साकिन नारायणगंज थाना टिकरिया जिला मंडला बताये सभी के सामने फड से एवं पास से कुल 42 हजार 200 रुपये एवं तास के 52 पत्ते समक्ष गवाहो के जप्त किया गया एवं आरोपियो के पांच मोटरसाइकिल जप्त किये गया। उपरोक्त आरोपियो के व्दारा संगठित रुप से जुआ खेलने से धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 बीएनएस के अतर्गत थाना टिकरिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वही जप्ती- 1. कुल 42,200 रुपये एवं तास के 52 पत्ते
2. 5 मो. सा. किमती 2,50,000 रुपये
कुल मशरुका 2,92,200 रुपये का जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी टिकरिया गोपाल घासले, का.प्र.आर. दिनदयाल गोठरिया, का. प्र. आर. प्रकाश यादव, का.प्र. आर. शिवकुमार मरावी, आर कैलाश उपाध्याय, आर. आशुतोष उपाध्याय, आर. नेपाल मुवेल, आर. प्रशांत बघेल, आर. रंजीत मरठे उल्लेखनीय योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.