शहर की शांति भंग करने वालों की अब खैर नहीं ‘पटाखा’ फोड़ने वाले बुलेट सवार पर 5000 का जुर्माना

​कार्रवाई देहात पुलिस ने पकड़ा मॉडिफाइड साइलेंसर, अब साइलेंसर बेचने वाले व्यापारियों पर भी गिरेगी गाज

9

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा*
*जितेन्द्र अलबेला*
शहर की सड़कों पर तेज आवाज और पटाखों जैसी आवाज निकालकर दहशत व व्यवधान पैदा करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ देहात पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नियम विरुद्ध साइलेंसर लगाकर चलने वाले युवक का न केवल भारी-भरकम चालान काटा, बल्कि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुँचने की तैयारी भी कर ली है।
*​क्या है पूरा मामला*
​पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी गोविन्द सिंह राजपूत ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
​चेकिंग के दौरान शाकिफ खान (23 वर्ष), निवासी वर्धमान सिटी, अपनी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करते हुए पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन पर युवक का 5000 रुपये का चालान काटा।
*​व्यापारियों पर भी होगी एफआईआर*
​देहात थाना पुलिस अब केवल वाहन चालकों तक सीमित नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि उस व्यापारी को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसने नियम विरुद्ध इस साइलेंसर का विक्रय किया था। पुलिस अब उन दुकानों और वर्कशॉप की तलाश कर रही है जहाँ इस तरह के शोर मचाने वाले साइलेंसर बेचे या फिट किए जाते हैं।
​”यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और शहर की शांति भंग करने वालों के विरुद्ध ऐसी ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हम उन विक्रेताओं को भी नहीं छोड़ेंगे जो अवैध रूप से ऐसे साइलेंसर बेच रहे हैं।”
गोविन्द सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, देहात
​जनता ने सराहा कदम
​देहात पुलिस की इस सक्रियता से आम जनता ने राहत की सांस ली है। खासकर बुजुर्गों और मरीजों के लिए सड़कों पर होने वाला यह शोर बड़ी समस्या बना हुआ था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई से न केवल ध्वनि प्रदूषण कम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.