बम्हनी बंजर में साप्ताहिक बाजार ठेका में की जा रही मनमानी ढंग से अवैध वसूली ज़िम्मेदार की साँठगाँठ से…

65

रेवांचल टाईम्स – मंडला बम्हनी बंजर नगर परिषद द्वारा साप्ताहिक बाजार बैठकी शुल्क ठेका 2024-25 का बंद लिफाफे में नीलामी कर ठेका दिया गया था जिसकी साप्ताहिक बाजार ठेके की राशि लगभग 22 लाख रु में ली गई जो बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार ठेकेदार द्वारा बाहर से आने वाले सब्जी दुकानो से नगर परिषद के निर्खनामा से अधिक मनमानी कर पैसे लिए जा रहे हैं जो बम्हनी बंजर नगर परिषद की विविध रसीद , जिसकी रसीद क्रमांक (422-53),,(430-14),,(423-43) जो कि शिकायतकर्ता आशीष वरकडे ने बताया है कि जो कि बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में 2 केरट आपने घर के खेत की निकली हुई टमाटर सब्जी जो 2 कैरेट में था उसे साप्ताहिक बाजार में बेचने आया हुआ था सब्जी बेक ही रहा था वही साप्ताहिक बाजार ठेकेदार आया और 500 रु मांगने लगा लेकिन वह पैसे देने दे मना कर रहा था लेकिन बाजार ठेकेदार द्वारा गुंडागर्दी कर जबरदस्ती पैसे मांगने लगा नही तो बाजार से बाहर जाओ कर के बोलने लगा फिर मजबूर होकर शिकायतकर्ता ने 500 रु दिया और लड़ाई झगड़ा ना हो करके वापस चले गया दोबारा वह नगर परिषद जाने वाला था लेकिन वह घर के कुछ काम से बाहर चला गया तो नगर परिषद नही जा पाया फिर दिनांक 5/09/2024 बम्हनी बंजर नगर परिषद CMO अधिकारी के पास जा कर अपनी समस्या बताया और आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई एवं ठेका निरस्त करने की भी मांग की गई व बम्हनी बंजर थाना में भी शिकायतकर्ता ने आवेदन देकर अपनी समस्या बता कर जांच की मांग की गई और उनके द्वारा बताया गया है कि बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में सब्जी दुकान-55 रु,जैसे अन्य दुकानो के नगर परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क के हिसाब से वसूली का निर्खनामा तैयार किया गया लेकिन बाजार ठेकेदार द्वारा सब्जी दुकानदारों से ज्यादा राशि वसूल की जा रही किसी से 500 तो 450 और 320 रु बाजार में वसूल की जा रही है नगर परिषद के निरखनामा से अधिक साप्ताहिक बाजार में छोटी-छोटी सब्जी दुकानों से अवैध वसूली की जा रही है निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ली जा रही है इसके साथ ही नगर में लगने वाली सब्जी दुकानों में बिना रसीद के ही मनमाने तरीके से अवैध वसूली ली जाती है जिनकी गुंडागर्दी के डर से यह कुछ नहीं बोल पाते इन बातों से बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हमारे बम्हनी बंजर नगर की छवि बाहर तक खराब हो रही है

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से से लोगो की मांग है कि तत्काल ही नगर के मुख्य चौराहे एवं साप्ताहिक बाजार के अंदर एवं गांधी चौक से लेकर नगर परिषद के खेरमई मंदिर तक नगर परिषद के निरखनामा व पंपलेट को अति शीघ्र ही बंटवाये व बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार के अंदर गांधी चौक के अंदर और खेरमाई मंदिर तक बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगवा कर प्रकाशित किए जाए और शिकायतकर्ता और नगर वासियों की मांग की आपके बनाए नियम अनुसार ही निर्खनामा से अधिक अवैध वसूली ठेकेदार द्वारा की गई इस तरह की हरकतों के विरुद्ध उचित मात्रा में तत्काल साप्ताहिक बाजार ठेका को निरस्त कर पुनः ठेका की नीलामी की जाए एवं जब तक नगर परिषद अधिकारियों द्वारा इस विषय की जांच नहीं की जाती है जब तक दिनांक 7/09/2024 को सप्ताह साप्ताहिक बाजार में ठेकेदार को वसूली करने का अधिकार नहीं दिया जाए साप्ताहिक बाजार की वसूली नगर परिषद द्वारा किया जाए एवं साप्ताहिक बाजार को तत्काल ही निरस्त कर पुनः नीलामी किया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.