मंडला जनसुनवाई में किसानों का फूटा आक्रोश: त्रुटिपूर्ण पंजीयन से धान विक्रय ठप, मृत व्यक्ति की आईडी दर्ज
मंडला। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को किसानों ने किसान पंजीयन में गंभीर त्रुटियों का आरोप लगाते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। किसानों का कहना है कि पंजीयन प्रक्रिया में लापरवाही के चलते मृत व्यक्ति की समग्र सदस्य आईडी दर्ज कर दी गई है, जिससे उन्हें धान विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनसुनवाई के दौरान दोपहर करीब दो बजे आवेदनकर्ता टीकाराम ठाकुर, निवासी ग्राम बरगवां तथा ग्राम खड़देवरा निवासी जमुना प्रसाद ने संयुक्त रूप से आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनके किसान पंजीयन में गलत समग्र आईडी अंकित हो जाने के कारण सिस्टम स्लॉट बुकिंग स्वीकार नहीं कर रहा है, जिससे समय पर धान विक्रय संभव नहीं हो पा रहा।
किसानों ने मामले को गंभीर बताते हुए शीघ्र सुधार की मांग की है, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की बाधा न आए। जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक जांच कर त्रुटि सुधार का आश्वासन दिया है।