मंडला | कोरगांव में शराब बंदी की मांग तेज, ग्रामीण महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं
मंडला जिले के कोरगांव क्षेत्र में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। शराब बंदी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और प्रशासन को लिखित आवेदन सौंपकर अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि मंडला जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब का धंधा चरम पर है, जिससे सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ रहा है। कोरगांव गांव में खुलेआम हो रही शराब बिक्री के कारण घरेलू कलह, मारपीट और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब के कारण परिवारों का जीवन प्रभावित हो रहा है और बच्चों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि अवैध शराब पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। कलेक्टर कार्यालय में दिए गए आवेदन में महिलाओं ने गांव को शराब मुक्त घोषित करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अपील की है।