नानी को छोड़कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
रेवाँचल टाईम्स | निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बालाघाट मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बालाघाट जिले के ग्राम खामटोला निवासी 26 वर्षीय शिवशंकर मरकाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवशंकर अपनी नानी को सांवरी गांव छोड़ने आया था। वहां से अपने गांव लौटते समय निवास-बालाघाट मार्ग पर उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में शिवशंकर को तत्काल सिविल अस्पताल निवास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। निवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।