मंडला जिला अस्पताल में सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन, कलेक्टर से की त्वरित कार्रवाई की मांग
मंडला। जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल परिसर में बढ़ते विवादों और मरीजों को हो रही असुविधाओं पर गंभीर चिंता जताई।
दोपहर करीब 1:30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने बताया कि जिला अस्पताल में आए दिन अव्यवस्थाओं के कारण विवाद की स्थिति बनती है। पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की कमी, भीड़ प्रबंधन का अभाव और निगरानी तंत्र कमजोर होने से मरीजों व परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए, सीसीटीवी और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाइयों और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।