मिशन नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
मण्डला 18 दिसंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 16 से 18 वर्ष और 45 वर्ष के मरीजों को चिन्हित करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराएं। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की रिपोर्ट की ऑनलाईन एंट्री करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, सीएमएचओ केसी सरोते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।