रतनजोत के बीज खाने से बीमार हुए बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
मण्डला, 18 दिसंबर 2024
मण्डला जिले के नारायणगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकोसी के अंतर्गत स्थित पोषक ग्राम भानपुर के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी में अध्ययनरत 20 बच्चों के लिए मंगलवार का दिन एक भयावह घटना का साक्षी बना। इन बच्चों ने गलती से रतनजोत के बीज खा लिए, जिसके कारण उन्हें चक्कर आना और उल्टियाँ होने लगीं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार नारायणगंज रैना तामिया, सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज, और सीएमएचओ केसी सरोते सहित प्रशासनिक टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत की और उन्हें दिलासा दी।
स्थानीय चिकित्सकों ने जानकारी दी कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। बच्चों का उपचार जारी है और अस्पताल प्रशासन उनकी बेहतर देखभाल के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। चिकित्सक ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है। हालांकि, चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखने की आवश्यकता जताई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रतनजोत के बीज में मौजूद जहरीले तत्वों के कारण बच्चों को यह समस्या उत्पन्न हुई। रतनजोत के बीज के सेवन से विषाक्त प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे शरीर में उल्टियाँ और चक्कर आने जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं।
इस घटना के बाद से ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ऐसे जहरीले बीजों से दूर रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त प्रयास किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस मामले पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और बच्चों को शीघ्र ठीक करने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।