व्यवहार न्यायालय शहपुरा में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

7

 

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में प्रदेश एवं जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय परिसर शहपुरा में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीता शरण यादव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड शहपुरा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान दिलीप पाटिल व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड शहपुरा, मुकेश अबिंद्रा अनुविभागीय विभागीय अधिकारी पुलिस, शिवलाल मरकाम थाना प्रभारी शहपुरा, दयाराम साहू अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शहपुरा, खण्डपीठों के लिये नियुक्त अधिवक्ता / सदस्यगण सहित अन्य अधिवक्तागण, बैंकों के अधिकारी/कर्मचारीगण व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उक्त नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय शहपुरा हेतु गठित 02 खण्डपीठों में 45 आपराधिक प्रकरण, 3 सिविल प्रकरण, 2 एन.आई. एक्ट के, 03 भरण-पोषण तथा 02 अन्य प्रकरणों का आपसी सहमति एवं समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। वहीं विभिन्न बैंक एवं नगर परिषद द्वारा प्रस्तुत 432 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में 8 प्रकरणों में निराकरण करते हुए 420013/- वसूली योग्य समझौता राशि जमा की गई। निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों को न्यायवृक्ष के रूप में फलदार एवं छायादार पौधे वितरित किए गये तथा पक्षकारण वर्षों से चले आ रहे वैमनस्यता को समाप्त कर खुशी-खुशी अपने घर लौटे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.