जनपद पंचायत बजाग में संपन्न हुआ अल्पविराम कार्यक्रम
आनंदम कार्यक्रम में बचपन की यादें हुई ताज़ा
तनाव मुक्त रहने के लिए अपने कार्यों के साथ परिवार को भी समय देना जरूरी
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में बजाग में शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनंदिनी कार्यों में सकारात्मक भाव बढ़ाने की दृष्टि से शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास , स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,वन विभाग, पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए जनपद में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि राधे श्याम कुशराम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बजाग, एम एल धुर्वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजाग के द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मंजुषा शर्मा शेख एवं नीलम विश्वकर्मा के द्वारा प्रार्थना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सीईओ ने उद्बोधन में कहा कि राज्य आनंद संस्थान व्यक्ति को आनंदित रखने हेतु प्रयासरत हैं । उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए जिससे कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति होती है एवं मानसिक रूप से वह स्वस्थ रहते हैं लगातार काम की वजह से वह तनाव में अपने आप को समय नहीं दे पाते और मानसिक एवं शारीरिक रूप से तनाव ग्रस्त रहते हैं इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में आनंद की अनुभूति के साथ-साथ पारिवारिक सामाजिक सद्भावना भी जागृत होती है अल्पविराम जैसे कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम को मास्टर ट्रेनर नीलम विश्वकर्मा, मंजुषा शर्मा शेख आनंदम सहयोगी सोहन साहू, रजनी बैरागी द्वारा संचालित किया गया। डॉ विकास जैन, तबस्सुम खान,पंकज पाटीदार, सरिता ठाकुर,एवं अन्य प्रतिभागियों ने भी अपना अनुभव बांटते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हम सभी का मन आज प्रफुल्लित हो गया है और हम सभी ने अपने बचपन की यादों एवं अपने अच्छे चाहने वाले, बुरे चाहने वाले लोगों को याद किया किस प्रकार हम अपने मन में दया का भाव जागृत कर सकते हैं लोगों की मदद कर सकते हैं लोगों से मदद ले सकते हैं पारिवारिक संबंध अच्छे रख सकते हैं सीखने को मिला।
इस कार्यक्रम में विकासखंड के 60 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात् किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन में जनपद पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा। जनपद में आयोजित कार्यक्रम में ब्रजभान सिंह गौतम बी आर सी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते, सी एच सी से कांति राव समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।