मंदिर मढिया में बोए गए जवारे, बजाग में रामजी की निकाली शोभायात्रा
राम मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
शारदा मंदिर में निकाली गई काली माता
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – चैत्र नवरात्रि की रामनवमी पर नगर में बिबिध धार्मिक आयोजन किए गए।इस अवसर पर नगर के मंदिर मढिया और देवी स्थानों पर मन्नत स्वरूप नौ दिनों तक बोए गए है पर्व उपरांत सोमवार को जवारे कलशों का विधिविधान से विसर्जन भी किया जाएगा। नौ दिनों तक मंदिर मढिया में भक्तों का देवी दर्शन करने तांता लगा रहा।माता के दरबार में पूजा आराधना के साथ जल ढारने का सिलसिला भी निरन्तर चलता रहा है।रामनवमी के मौके पर रविवार को नगर के राममंदिर में आकर्षक सजा सज्जा की गई। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण जी की प्रतिमा की भक्तो द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।राममंदिर नवयुवक समिति के द्वारा सायकालीन रथ में सवार श्री राम सीता जी की आकर्षक झांकी बनाकर धूमधाम से भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। रामभक्तो द्वारा शोभायात्रा को नगर भ्रमण कराया गया। चलसमारोह के दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।और आतिशबाजी करते हुए डी जे की धुन पर रामभक्त झूमते नजर आए।नवरात्रि पर नगर के ,ठाकुर देव की मढिया में भक्तो ने आस्था से जवारे बोए है। परडिया डोंगरी में स्थित शारदा मंदिर में 28 ,और नोखे पंडा के यहां 108 कलश जवारे सहित संतोषी मंदिर में भी जवारे स्थापित किए गए है दोपहर तीन बजे के लगभग भक्तों ने परडिया में स्थित शारदा मंदिर से धूमधाम से काली माता निकाली। मां काली के रौद्र रूप को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।उत्कृष्ट विद्यालय के समीप काली मंदिर में भी रामधुन का आयोजन किया गया।नगर के मरखी माता मंदिर,हनुमान मंदिर,प्राचीन ठाकुर देव की मढिया में भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। देवी स्थानों पर महिलाओं की मंडली द्वारा नौ दिनों तक जस गीत गाए गए।
रामनवमी के अवसर पर राममंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।जहा श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।।
