जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम धनगांव में दिया गया जल संरक्षण का संदेश
मंडला 10 अप्रैल 2025
जनपद पंचायत मवई के ग्राम पंचायत धनगांव में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सार्वजनिक पेयजल कूप की साफ सफाई की गई और जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पेयजल कूप की मरम्मत भी की गई, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें जल का संचयन और संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच, सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
