जिला प्रशासन ने किया क्रिकेटर शुचि उपाध्याय का सम्मान

9

 

 

मंडला 10 अप्रैल 2025

कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। श्रीलंका में आयोजित होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 15 खिलाड़ियों की बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक घोषणा के बाद शुचि पहली बार मण्डला आई थी। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट ने पौधा भेंट कर शुचि का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें मण्डला की प्रसिद्ध गोंड़ी पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कूमट ने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है कि जिले की बेटी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेलने हेतु चयनित हुई है। उन्होने शुचि से चर्चा करते हुए कहा कि यह आपके कैरियर की शुरुआत है अभी आपको बहुत लंबा रास्ता तय करना है। यह गोंड़ी पेंटिंग आपको मण्डला से जुड़े रहने की याद दिलाएगी। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप आने वाली श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी मण्डला, तहसीलदार मण्डला, सीईओ जनपद पंचायत मण्डला, बीईओ मण्डला सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

14:32