तहसील विधिक सेवा समिति ने टीम डीएसएस के साथ 134 वें रविवार किया पौधारोपण
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी शहपुरा:- प्राकृतिक संरक्षण व संवर्धन के लिए हर इंसान को कार्य करना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक के संरक्षित होने से मानव जीवन सहित समस्त जीव जंतुओं का जीवन सुरक्षित होगा ।
प्राकृतिक संरक्षण के लिए टीम डीएसएस लगातार कार्य कर रही है हर रविवार को पौधारोपण करने की मुहिम चला रही है ।
टीम डीएसएस का पौधारोपण महाअभियान के 134 वें रविवार मां शारदा टेकरी में टीम ने तहसील विधिक सेवा समिति के साथ मिलकर वैदिक मंत्रों के साथ पौधारोपण किए।
आज के इस पौधारोपण महाअभियान में सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू, हरीश दुवे, देवेन्द्र साहू, नीरज साहू, शारदा नामदेव, विधिक सेवा समिति शहपुरा के लिपिक महेन्द्र कुड़ापे, टीम डीएसएस के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई ।