आजादी के बाद भी विकास से कोसों दूर मवई का ग्राम केवलारी कला
सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है मोहल्ला तालाब टोला
रेवांचल टाइम्स – मण्डला जिले में आज भी ऐसे ग्राम है जहां पर मूलभुत सुविधाएं से लोग बंचित आजादी के छः दशक के बाद भी ग्राम में निवासरत ग्रामीणों का बुरा हाल है विकास हुआ भी तो वह केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया और विकास हुआ तो अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के पर ग्राम की जनता का आज भी बुरा हाल है सड़क, बिजली पानी के लिए आज भी ग्रामीण मोहताज है, और आज 21 वी सदी में डिजिटल इंडिया बन रहा है पर नही बन सकी तो विकास खण्ड मवई के ग्रामो सड़के
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड मवई अंतर्गत ग्राम केवलारी कला, मोहल्ला तालाब टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहा है। आजादी के 76 वर्षों के बाद भी इस गांव की हालत बद से बदतर बनी हुई है।
सड़क नहीं, कीचड़ भरी गलियां लोगो का जीवन हो रहा दूभर
वही ग्राम केवलारी कला के मोहल्ला तालाब टोला में आज तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। बरसात के दिनों में रास्तों में कीचड़ व गड्ढों से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी परेशान रहते हैं।
नल-जल योजना भी अधर में
सरकार द्वारा गांव में नल-जल योजना के तहत नल तो लगाए गए हैं, लेकिन महीनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों को आज भी दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
बिजली भी खतरे की जड़
यहां बिजली के तार लकड़ी के सहारे लटके हुए हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद न तो खंभे लगाए गए और न ही तारों को सही किया गया।
ग्रामीणों की मांग प्रशासन से माग
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि —
→ मोहल्ला तालाब टोला में शीघ्र ही पक्की सड़क बनाई जाए।
→ नल-जल योजना से गांव में नियमित पानी की आपूर्ति हो।
→ बिजली के लकड़ी वाले खतरनाक पोल हटाकर मजबूत खंभे लगवाए जाएं।
जिम्मेदार कब देंगे ध्यान?
अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन आख़िरकार कब जागता है और ग्राम केवलारी कला के मोहल्ला तालाब टोला की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। या फिर सब यथावत ही चलता रहेगा
