जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया केजरीवाल का जन्म दिन जगह जगह पौधे लगाए बांटी मिठाइयां
रेवांचल टाईम्स – मंडला, शनिवार को हनुमान घाट में हनुमान चालीसा का ग्यारह पाठ कर उनकी जल्द रिहाई और हमेशा स्वस्थ रहने के लिए करेंगे कामना।
मंडला।
आम आदमी पार्टी मंडला संगठन के द्वारा 16 अगस्त शुक्रवार को जिले के जगह-जगह पौध रोपण और मिष्ठान वितरण कर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्म दिन जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया गया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेतृत्वों की जेल से शीघ्र रिहाई की कामना की है।
पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया है,कि पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेतृत्वों को भी कूटरचित आरोप लगाकर केंद्र की सरकार ने वर्षों से जेल में बंद कर रखा है।जिनकी रिहाई जल्द से जल्द मिलने की कामना के साथ जगह-जगह पौधे लगाकर मिष्ठान वितरण किया गया है।यह भी कामना की गई है,कि उनका स्वास्थ्य उत्तम रहे।
शनिवार 17 को करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
आगे यह भी बताया गया है,कि शनिवार 17 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ छोटी खैरी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान घाट में संकटमोचक हनुमान जी के चालीसा का ग्यारह पाठ किया जाना है। जिसमें सुबह 9 बजे पहुंचने की जन-जन से अपील भी की गई है।