रसायन विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला । शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो रविन चौहान के संयोजन में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो बी.एस. डावर रसायन विज्ञान विभाग, पी.एम.एक्सीलेंस कॉलेज मंडला उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता प्रो बी एस डावर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम में बी.एससी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रो बी.एस.डावर द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को स्पेक्ट्रास्कोपिक टेक्नीक, और क्रोमेटोग्राफी टेकनीक के बारे मे विस्तार से जानकारी दी, साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और रसायन विज्ञान में पढ़ाई के लिए प्रैक्टिस के साथ समझने पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है से अवगत कराया। व्याख्यान कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योति सिंह, डॉ जे एस उर्वेती, डॉ.आर एस धुर्वे, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ. निगहत खान, डॉ. संजीव सिंह एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।