समय पर पूर्ण करें समग्र ई-केवायसी कार्य – सीईओ जिला पंचायत
मंडला 26 अप्रैल 2025
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने आज ग्राम पंचायत देवरीकला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे ई-केवाईसी के कार्यों का जायजा लिया। श्री कूमट ने ई-केवाईसी प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों से बातचीत की और कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंनें निर्देशित किया कि समग्र ई-केवायसी समय पर पूर्ण करें। ग्रामीणों से संवाद करते हुए ई-केवाईसी के महत्व तथा इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान, सीईओ ने कहा कि ईकेवाईसी कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए दैनिक आधार पर लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार कार्य करें।
