बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन

18

रेवांचल टाइम्स बिछिया मंडला जनपद पंचायत बिछिया में जन प्रतिनिधि‍यों,एवं मुख्य कार्यपालन अधि‍कारी जनपद बिछिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभि‍यान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश अनुसार बाल विवाह रोकने हेतु टास्क फोर्स बनाई गई है जिसमें 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मुहूर्त में होने वाले विवाहो में बाल विवाह न हो सके इस हेतु जिला कार्यक्रम अधि‍कारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में आज परियोजना बिछिया एवं जनपद बिछिया के अधि‍कारी, कर्मचारी द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ ली गई । बाल विवाह प्रतिषेध अधि‍नियम 2006 के बारे में बताया गया एवं जनपद अध्यक्ष बिछिया शगुना उईके, राकेश कुमार मंडावी सी.ई.ओ बिछिया. परियोजना अधि‍कारी विनोद वाहने सहायक यंत्री राहुल गौतम, विकासखंड शि‍क्षा अधि‍कारी कुलदीप कटहल, लिपिक एवं सभी पर्यवेक्षक उपस्थि‍त रहे। यह कार्यक्रम वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:11