मुंगवानी पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश के पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद पंचायत मोहगांव की मुंगवानी ग्राम पंचायत में विकास योजना जीपीडीपी 25-26 के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यतः जीपीपीएफटी का गठन व उसकी भूमिका, जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर मुख्य प्रशिक्षक ने ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने व उसके सफल संचालन के बारे में उपस्थित मुखिया, वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में वार्ड क्षेत्र, व पंचायत परिक्षेत्रों में आम नागरिकों को चर्चा परिचर्चा के साथ योजना के सफल संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत के 9 सतत् विकास लक्ष्यों में से दो मुख्य लक्ष्य जिसमें एक गरीबी मुक्त व दूसरे बेहतर आजीविका वाले गांव, महिला अनुकूल गांव विषय पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण शिविर में मुंगवानी पंचायत की मुखिया रामकिशोर धुर्वे, रम्मू कुलस्ते, सरपंच प्रतिनिधि राधेशाह मरावी , रामेश्वर पटेल,मोबाइलजर, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।