जिला स्वास्थ्य विभाग मण्डला ने चलाया कुष्ठ रोगी खोजी अभियान

6

 

मंडला 17 दिसंबर 2024

मण्डला में एक लाख अस्सी हजार घरों में पहंुची सर्वे टीम, 9 नए कुष्ठ रोगी मिले (केन्द्र से आई टीम ने की सराहना, जांच के लिए बनाई गई 1277 टीम) राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् शासन के मंशानुरूप जिला स्वास्थ्य विभाग मण्डला ने कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाते हुये 10 नए कुष्ठ मरीजों को चिन्हित किया है। मरीजों को खोजने वाली टीम ने आज दिनॉक तक दो लाख नौ हजार तीन सौ सतासी घरों में नौ लाख छियालिस हजार एक सौ तिहत्तर व्यक्तियों की जांच की है। आयोजन 18 दिसम्बर 24 तक है। निर्धारित दो दिवसीय केन्द्र की मॉनिटरिंग टीम जिसमें डॉ. प्रशांत साहू सीएमओ आरएलटीआरआई रायपुर व डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी जिला कुष्ठ सलाहकार द्वारा ग्रामों में जाकर जानकारी ली। एक नये मरीज का कास चेकअप किया और अन्य आवश्यक निर्देश दिये। मण्डला जिले के कार्य से पूर्णतः संतुष्ट हुये। कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी मण्डला एवं प्रभारी एनएमएस शहरी कुष्ठ केन्द्र मण्डला श्री मनोज कुमार दुबे साथ में थे। मॉनिटरिंग टीम प्रभारी डॉ. साहू सीएमओ द्वारा श्री मनोज कुमार दुबे के माध्यम से जिले में दी जा रही लगनशील सेवा की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने अपना फोन नम्बर देते हुये श्री दुबे से कहा कि सेवा कार्य में किसी भी प्रकार के गतिरोध के संबंध में मुझसे मार्गदर्शन आपके द्वारा लिया जा सकता है। मॉनिटरिंग के दौरान गृह भेंट में पाई गई टीम की जानकारी का उल्लेख करते हुये कहा कि सर्वे टीम को प्रशिक्षण उत्कृष्ट दिया गया है। इस संबंध में जिला कुष्ठ अधिकारी मण्डला के द्वारा भी मॉनिटरिंग टीम को श्री दुबे द्वारा लगन पूर्वक किये जा रहे कार्यों से अवगत् कराया। मॉनिटरिंग टीम द्वारा ग्रेड 2 के मिले मरीज का परीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मॉनिटरिंग के समापन में कलेक्टर मण्डला के कुशल नेतृत्व की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला व डीपीएम श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सहयोग की सराहना की और कहा कि इसी प्रकार उत्कृष्टता से किये जा रहे कार्यों का क्रियान्वयन, शासन द्वारा निर्धारित उद्देश्य की प्राप्ति में सार्थक होगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.