कलेक्टर ने किया रोजगार युवा संगम मेले का निरीक्षण मेले में 12 हितग्राहियों को हितलाभ और 14 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन
मंडला 17 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने आईटीआई एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंडला द्वारा आयोजित रोजगार युवा संगम मेले का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी मेले के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका टाउन हॉल आयोजित मेले में 72 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया जिसमें स्थानीय एवं निजी क्षेत्र की सात प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंडला द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए गए एवं रोजगार/अप्रेंटिसशिप में 14 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार युवा संगम मेले में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा एवं जिला पंचायत सदस्य सुश्री ललिता धुर्वे द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र प्रबंधक एनके वास्कले, सहायक प्रबंधक बलराम यादव, अनिल दुबे, श्री प्रदीप कुमार जायसवाल, श्री विकास मिश्रा, सहायक प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी एलएस सैयाम डीके साहू रोजगार कार्यालय, श्री एसके डेकाटे खादी बोर्ड, आईटीआई मंडला से प्राचार्य आरएस वरकड़े, श्री आनंद मरावी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कुमारी वैशाली कामडे उद्यमिता अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।