सीएम हेल्पलाईन एवं टीएल के प्रकरणों में तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करें – कलेक्टर मंडला

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

134

दैनिक रेवांचल टाइम्स/ मंडला समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन एवं टीएल के प्रकरणों में तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करें। साथ ही समय सीमा निर्धारित किए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं होने पर सी ग्रेड में 500 एवं डी ग्रेड में 1000 रू. का जुर्माना के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीपी ग्राम सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का समुचित निराकरण के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुए इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, ऋषभ जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्वर्ण कवच अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जिले के सभी सेम एवं मेम बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि इस अभियान में सहभागिता करें। निराश्रित पशुओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नियमित रूप से कार्यवाही करते हुए निराश्रित पशुओं को गौशाला पहुंचाएं। साथ ही पशुआंे के उपचार के लिए गौशाला में नियमित रूप से डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडला गौरव दिवस के संबंध में चर्चा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि अभियान चलाकर जहरीले वनस्पितियों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ब्लड डोनेशन कैम्प की समीक्षा करते हुए प्रत्येक सप्ताह 100 यूनिट ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही डोनेट ब्लड का ब्लडबैंक में सुरक्षित रखरखाव करें। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति शिविर, समग्र ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान ईकेवाईसी, जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.